Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Neeraj Chopra gold medal: कभी मोटापे का उड़ाया जाता था मजाक, अब फेंका 'गोल्डन भाला'

 

Neeraj Chopra gold medal: कभी मोटापे का उड़ाया जाता था मजाक, अब फेंका 'गोल्डन भाला'





नीरज चोपड़ा ने भारत का स्वर्णिम इतिहास लिख दिया। ट्रैक एंड फिल्ड इतिहास में 87.58 मीटर के स्कोर के साथ नीरज मेडल जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए।



तोक्यो

11-12 साल की उम्र में नीरज चोपड़ा का वजन 80 किलोग्राम हुआ करता था। गांव में जब वह कुर्ता पहनकर बाहर निकलते तो बच्चे सरपंच कहकर चिढ़ाते थे। बचपन का वही मोटा सरपंच आज दुनिया का सर्वश्रेष्ठ जैवलिन थ्रोअर बन गया। ओलिंपिक में गोल्ड मेडकर जीतकर इतिहास रच दिया। नीरज अब अभिनव बिंद्रा के बाद व्यक्तिगत इवेंट में स्वर्ण जीतने वाले दूसरे हिंदुस्तानी बन गए। 23 साल के नीरज से पहले एथलेटिक्स में कभी भी भारत को कोई ओलिंपिक मेडल नहीं मिला था।

नीरज चोपड़ा कहा से है।


टोक्यो ओलंपिक में अभी तक भारत का सफर काफी अच्छा रहा है। अब शनिवार की शाम साढ़े चार बजे भाला फेंक स्पर्धा में पानीपत के नीरज चोपड़ा दम दिखाएंगे। अब तक के अपने प्रदर्शन से नीरज चोपड़ा ने देशवासियों में स्वर्ण पदक की आस जगाई है। फिलहाल 12 खिलाड़ियों में नीरज शीर्ष पर हैं। नीरज के परिजनों और कोच को भी नीरज से इतिहास रचने की उम्मीद है। पानीपत में उनके गांव में नीरज की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी है।

नीरज चोपड़ा कैसे जीता गोल्ड।


टोक्यो ओलंपिक में फाइनल की रेस के लिए हो रहे मुकाबले में 86.65 मीटर भाला फेंक नीरज चोपड़ा सभी खिलाड़ियों में टॉप पर हैं। चार ग्रुप में जैवलिन थ्रो के खिलाड़ियों में चार अगस्त को मुकाबला हुआ था। सभी ग्रुप से प्रथम, द्वितीय और तृतीय खिलाड़ी चुने गए और शनिवार को फाइनल में नीरज का मुकाबला 12 खिलाड़ियों के साथ होगा। 

नीरज चोपड़ा कहा से है।



पानीपत के गांव खंडरा के नीरज चोपड़ा ने धमाकेदार तरीके से फाइनल में प्रवेश किया और बाकी खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं दिखे। ऐसे में शनिवार को सभी निगाहें नीरज पर होंगी। भाला फेंक के मुकाबले में उनके प्रदर्शन के बाद ओलंपिक में स्वर्ण की उम्मीद बढ़ गई है। नीरज के मुकाबले को लेकर उनका परिवार और एथलेक्टिस फेडरेशन उत्साहित है।  

नीरज चोपड़ा कितना मीटर भाला फेक कर जीता।


गांव खंडरा निवासी नीरज चोपड़ा का मुकाबला 10 बाई 10 फुट की स्क्रीन पर देखेंगे
एथलेक्टिक्स फेडरेशन हरियाणा की ओर से गांव खंडरा में शनिवार को 10 बाई 10 फुट की स्क्रीन लगाई जाएगी। नीरज के घर के सामने ही यह स्क्रीन स्थापित की जाएगी, जहां पर पूरे खंडरा निवासी नीरज का मुकाबला देख सकेंगे। एथलेटिक्स फेडरेशन हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि ओलंपियन नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा में एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मुकाबला देखने दूर दराज के लोग गांव खंडरा आ रहे हैं। एथलेटिक्स फेडरेशन हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि फेडरेशन की पूरी टीम ने नीरज चोपड़ा से फोन पर बात की है और उन्हें शनिवार के मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दीं हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ